लॉकडाउन के बावजूद झाड़-फूंक कराने वालों की जुटी थी भीड़, पुलिस ने हिरासत में लिया
लॉकडाउन के बीच बुधवार को देवरिया के पुरवां चौराहे के पास झाड़-फूंक के नाम पर लोगों की भीड़ जमा थी। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र और सीओ निष्ठा उपाध्याय फोर्स के साथ पहुंची। दोनों अधिकारियों ने सख्ती के साथ भीड़ को खदेड़ते हुए झाड़-फूंक करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। एसडीएम ने कहा कि उनके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया जाएगा।
कोराना के बढ़ते प्रकोप के बाद लागू किए गए लॉकडाउन का देवरिया में व्यापक असर दिख रहा है। शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर सन्नाटा है। पुलिस चौक-चौराहों पर गश्त कर रही है। सड़क पर मिलने वालों को जबरदस्ती वापस भेज दिया गया। सुबह आठ बजे ही डीएम अमित किशोर और एसपी डा श्रीपति मिश्र काफिले के साथ शहर में निकले। दोनों अधिकारियों ने सभी चौराहों का राउंड लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। एसपी डाक्टर श्रीपति मिश्र ने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि समाचार पत्र विक्रेताओं, दूधियों, गैस पहुंचाने वाले हॉकरों को न रोका जाए। इसके अलावा अस्पताल जाने वालों को भी परेशान नहीं करने को कहा।
सीसी रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क पर टहल रहे कुछ लोगों को पुलिसकर्मियों ने सख्त हिदायत के साथ वापस भेज दिया। कचहरी चौराहे पर सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन और एएसपी शिष्यपाल फोर्स के साथ मुस्तैद थे। इस दौरान बाहर से आने वाले कुछ चार पहिया वाहनों को सख्त हिदायत के बाद वापस भेज दिया गया। एएसपी ने कहा कि हिदायत के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरीबाजार में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़
गौरीबाजार के मंगलबाजार सब्जी मंण्डी में सब्जी खरीदने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। रुद्रपुर में एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। सलेमपुर में सुबह से ही सड़कों पर फोर्स मुस्तैद रही। भटनी, बरहज, भाटपाररानी, तरकुलवां, बनकटा, घांटी, भिंगारी बाजार, पथरदेवा, रामलक्षन चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने गश्त कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी।