LOCKDOWN में सड़क पर निकलने वालों की बाइक-कार का टॉयर पंचर कर रही पुलिस, हो सकता है ऐसा हाल
कुशीनगर में सब्जी दूध लेने बाइक से निकले लोगो के वाहन पुलिस ने बुधवार को पंचर कर दिया। लॉकडाउन के पालन कराने को पुलिस ने सुबह कुछ लोगो को पीटा भी। चेताया कि बेवजह कही भी चार या अधिक लोग जुटे तो पुलिस सख्ती बरतेगी।
सुबह 9 बजे तक जिले के लोगो को छूट दी गई ताकि सब जरूरत के समान ले लें। कूकिंग गैस एजेंसी पर गाड़ी आई तो लोग वही जुट गए। होम डिलीवरी की गाड़ियां निकल ही नही पाई। एजेंसी पर ही इन्हें खाली कर दिया गया। 9 बजे सभी नगर व कस्बो में फोर्स ने पोजिशन ले ली। तफरी करने निकले लोगो को पीट कर खदेड़ा गया। कई लोगो की गाड़ियां पंचर कर दी गई।